सूरजपुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम पंचायत सुमेरपुर में सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का भव्य एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह विद्यालय के प्राचार्य एसपी निषाद तथा ग्राम सुमेरपुर के सरपंच अयोध्या प्रसाद साहू की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य एसपी निषाद ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के माध्यम से ही गांव और समाज का समग्र विकास संभव है। उन्होंने स्वयंसेवकों को नशा मुक्त समाज के निर्माण एवं स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ दिलाई।

वहीं ग्राम सरपंच अयोध्या प्रसाद साहू ने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर से शिविर को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

नशा मुक्ति व स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली

शिविर के शुभारंभ के बाद एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पूरे गांव में विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को नशा मुक्त समाज और स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक किया गया। स्वयंसेवक हाथों में तख्तियां लेकर “नशा छोड़ो, समाज जोड़ो”, “स्वच्छता ही सेवा है जैसे प्रेरक नारे लगाते हुए गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरे।

कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र सिंह एवं दिनेश कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में किया गया। सात दिवसीय शिविर के दौरान ग्राम सर्वेक्षण, श्रमदान, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति जागरूकता तथा बौद्धिक परिचर्चा जैसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!