

बलरामपुर: कर्रा ग्राम स्थित शिव मंदिर ग्राउंड में मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हिंदू एकता, स्वदेशी चिंतन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता को लेकर ओजस्वी व प्रेरणादायी संदेश दिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वामी परमात्मानंद महाराज ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में ‘पंच परिवर्तन’ के अंतर्गत परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी अपनाने और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की वास्तविक शक्ति उसकी संस्कृति, संस्कार और सामूहिक एकता में निहित है। साथ ही उन्होंने हिंदू समाज से पारिवारिक रिश्तों को मजबूत रखने का आह्वान करते हुए कहा कि मजबूत परिवार से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में गंगाराम यादव उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा भगत ने की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री शिवनाथ यादव, जिला भाजपा महामंत्री संजय सिंह, जनपद अध्यक्ष विनय भगत, मनोज गुप्ता, धरम सिंह, शशिकला भगत, जगवंसी यादव, मनोज बंसल, प्रदीप जायसवाल, संतोष पाण्डेय, उदय यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन धर्मजागरण के जिला निधि प्रमुख अनिल गुप्ता ने किया। सम्मेलन का समापन “जय श्री राम”, “जय हिंदू समाज” और “जय भारत” के नारों के साथ हुआ।






















