बलरामपुर: बलरामपुर जिले में आयोजित 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का समापन समारोह शनिवार को जिला मुख्यालय बलरामपुर के ऑडिटोरियम हॉल साप्ताहिक बाजार स्थित सभाकक्ष में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जिलेभर में संचालित किया गया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, नगर पालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ यातायात प्रभारी विमलेष कुमार देवांगन द्वारा माहभर चले कार्यक्रमों की रूपरेखा के विमोचन के साथ किया गया।

इस समारोह में पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी अनुभाग मुख्यालयों में आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी गई। इनमें प्रमुख रूप से हेलमेट व सीट बेल्ट अनिवार्यता,शराब पीकर वाहन न चलाने का संदेश,नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान, सड़क सुरक्षा मित्र अभियान, रील्स मेकिंग प्रतियोगिता,स्लोगन, निबंध, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 100 मीटर, 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद जैसी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं शामिल रहीं।

पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद का पहला एक घंटा “गोल्डन आवर” होता है। यदि इस समय घायल को प्राथमिक उपचार और समय पर एम्बुलेंस या पुलिस सहायता मिल जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। ऐसे मददगार नागरिकों को पुलिस “गुड समेरिटन” कहती है। उन्होंने स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों से घायलों की मदद करने की अपील की।37वाँ सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे चित्रकला,भाषण,निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन एवं  रील्स बनाओ ईनाम पाओ प्रतियोगिता” में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर रील्स बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: शुभम दास एवं टीम (बड़की महरी)द्वितीय स्थान  देवराज सिंह एवं टीम,तृतीय स्थान छोटू छलिया एवं टीम को प्रदान किया गया। विजेता रील्स का मंच पर प्रदर्शन कर अतिथियों ने सराहना की।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, नागरिकों एवं पत्रकारों से यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट, चारपहिया पर सीट बेल्ट लगाने, वाहन के सभी दस्तावेज साथ रखने तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने देने की अपील की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!