

कोरिया। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ, जिला कोरिया इकाई द्वारा आज बैकुंठपुर प्रेस क्लब में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं संगीतकारों को सम्मानित कर उनके अनुभव, मार्गदर्शन और समाज के प्रति दिए गए योगदान को नमन किया गया।
समारोह के दौरान संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए संघ से जुड़े सभी पत्रकार साथियों को पहचान पत्र (आईडी कार्ड) वितरित किए गए। इससे पत्रकारों की पहचान को मजबूती मिलेगी और संगठनात्मक कार्यों में एकरूपता आएगी।

इस अवसर पर पत्रकारों की एकता, अधिकारों की रक्षा, निष्पक्ष पत्रकारिता तथा सामाजिक जिम्मेदारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और सहयोग के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर हर पत्रकार के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन गरिमामय एवं सफल रहा।






















