

Chhattisgarh meritorious students : सम्मान समारोह का आयोजन लोकभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा किया गया, जहां 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के टॉप मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अध्यक्षता कर रहे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वर्ष 2024 और 2025 के टॉप 10 मेधावी छात्रों और विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के टॉप विद्यार्थियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत सम्मानित किया गया। राज्यपाल डेका ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाएं जीवन के लक्ष्य की ओर बढ़ने की पहली सीढ़ी हैं। उन्होंने छात्रों को आगे बढ़ने, धैर्य रखने और बड़े सपने देखने की प्रेरणा दी।
राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदेश अपार संभावनाओं से भरा है और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। उन्होंने IIT और NEET की तैयारी कर रहे छात्रों को निराश न होने और नए करियर विकल्पों को अपनाने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विद्यार्थी देश और प्रदेश का भविष्य हैं और उनकी सफलता में माता-पिता और शिक्षकों का योगदान अहम है। उन्होंने सभी छात्रों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए मां सरस्वती का आशीर्वाद मिलने की कामना की।






















