अंबिकापुर/रायपुर। रायपुर आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय ने कुलसचिव, समस्त राजकीय विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ व प्राचार्य समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, छत्तीसगढ को पत्र जारी कर कहा था कि विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों (शासकीय एवं अशासकीय) में दीक्षारंभ समारोह आयोजित करना है। दीक्षारंभ समारोह में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के साथ उनके पालकों, जन-भागीदारी समिति के सदस्यों, नेताओ, अतिथियों को समारोह में आमंत्रित करना है।


दीक्षारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधि, मंत्री, सांसद, विधायक को आमंत्रित करना था। शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर दीक्षारंभ समारोह कार्यक्रम में अतिथियों को नही बुलाया गया। यह पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है वही बताया गया कि कार्यक्रम के नाम पर लाखों रुपए कागजों में खर्च किया गया।

दीक्षारंभ कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से सम्बन्धित सूचनाएं, बैनर, पोस्टर, रंगोली आदि का संस्था परिसर में प्रदर्शित करना था। कार्यालय, कक्षाएं, ग्रन्थालय, शौचालय एवं पूर्ण परिसर की समुचित साफ-सफाई रखना। समुचित बैठक व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करना था। संस्था में नव प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या अधिक हो तो इन्डक्शन प्रोग्राम को पृथिक-पृथक सत्रो में आयोजित करना सुनिश्चित करना था। मगर शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के द्वारा दीक्षारंभ समारोह में नेताओं सहित जनप्रतिनिधियों को दरकिनार किया गया।

अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि मैं खुद
शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सदस्य हूं मुझे भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!