बिलासपुर: दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के कर्मचारियों के लिए इस बार दीपावली खुशियों से भरी होगी। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड (पीएलआर) के रूप में अब तक का सबसे बड़ा बोनस देने की घोषणा की है। शुक्रवार 26 सितंबर को एसईसीएल प्रबंधन ने 35,705 कर्मियों के बैंक खातों में लगभग 356 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी।

इस बार प्रत्येक कर्मचारी को 1,03,000 से अधिक का बोनस मिला है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 9,250 ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी पीएलआर राशि है।कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के मार्गदर्शन और कोल इंडिया प्रबंधन व श्रमिक यूनियनों के बीच हुई सहमति के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया। एसईसीएल सहित कोल इंडिया के हर कर्मचारी को इस योजना का लाभ दिया गया है।

एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि यह बोनस कर्मचारियों की कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रोत्साहन सभी को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!