नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। 2026 से 10वीं कक्षा की परीक्षा साल में 2 बार होगी। परीक्षा का पहला चरण फरवरी में आयोजित किया जाएगा, उसके बाद मई में दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा। दोनों परीक्षाएं पूर्ण पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएंगी। पहला चरण स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य होगा। वहीं, दूसरे चरण स्टूडेंट्स के लिए वैकल्पिक होगा।

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित करने के सीबीएसई के नए मानदंडों के अनुसार, आंतरिक मूल्यांकन(Internal assessments) केवल एक बार आयोजित किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!