रायपुर: अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चर्लापल्ली-रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले यह ट्रेनें 30 सितंबर तक चलने वाली थीं, लेकिन अब इन्हें 27 नवंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

रेलवे के मुताबिक, मौजूदा ठहराव, समय-सारिणी और ट्रेन की संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी यात्री पहले की तरह ही इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

ट्रेन के संचालन की तारीखें

  • गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 3, 10, 17, 24 नवंबर को चर्लापल्ली से रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली स्पेशल ट्रेन 9, 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 6, 13, 20, 27 नवंबर को रक्सौल से चर्लापल्ली के लिए चलेगी।

ट्रेन में उपलब्ध कोच

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 24 कोच लगाए जाएंगे। इनमें 1 प्रथम वातानुकूलित (AC First), 3 वातानुकूलित टू-टियर, 2 वातानुकूलित थ्री-टियर, 12 स्लीपर कोच, 4 सामान्य श्रेणी और 2 सीटिंग कम लगेज कोच शामिल रहेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!