MP News: मध्य प्रदेश सरकार किसानों को तोहफा देने जा रही है. जल्द ही प्रदेश के 1.32 लाख किसानों के खातों में सीएम मोहन यादव ने 300 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे. ये राशि सोयाबीन उत्पादित करने वाले किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत ट्रांसफर की जाएगी.

13 नवंबर को जारी होगी राशि
दरअसल, सोयाबीन की खरीदी के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भावांतर भुगतान योजना शुरू की है. भावांतर भुगतान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों के खाते में सीएम मोहन यादव 13 नवंबर को देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में राशि जारी करेंगे. कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि हम हर दिन मॉडल रेट जारी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि 13 नवंबर को देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव 1.32 लाख किसानों के खातों में 300 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे.

9.36 लाख किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
राज्य में 9.36 लाख किसानों ने भावांतर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्टर्ड किसानों की भूमि करीब 22 लाख 64 हजार हेक्टेयर है. सोयाबीन की खरीदी 24 अक्टूबर से शुरू हो गई है. एक अनुमान के मुताबिक अब तक 25 हजार 999 टन सोयाबीन की खरीदी हो चुकी है.

सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मध्य प्रदेश सरकार ने भावांतर योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर – 0755-2704555 पर किसान से लेकर व्यापारी तक कॉल करके अपनी समस्या का हल पा सकेंगे. सोयाबीन का विक्रय अगले साल 15 जनवरी तक जारी रहेगा. हेल्पलाइन नंबर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक सेवा में उपलब्ध रहेगी.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!