कोरिया।छत्तीसगढ़ पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 37 “समुदाय संपर्क समूह” के तहत कोरिया जिले में नवयुवक एवं युवतियों को पुलिस मितान के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह पहल युवाओं को पुलिसिंग के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने के साथ-साथ सामाजिक सेवा में भागीदारी का अवसर प्रदान करती है। चयनित पुलिस मितानों को पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा परिचय पत्र एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

पुलिस मितान के मुख्य कार्य होंगे:
– यातायात नियंत्रण एवं सामुदायिक पुलिसिंग में सहयोग 
– महिला सुरक्षा, बाल संरक्षण एवं साइबर जागरूकता अभियानों में भागीदारी 
– पुलिस प्रशासन के जनहित कार्यों एवं विशेष अभियानों में सहयोग 
– अमर्यादित घटनाओं की जानकारी पुलिस तक पहुंचाना 
– सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी 
– समाज और पुलिस के बीच एक सेतु की भूमिका निभाना 

पात्रता की शर्तें:
– स्थानीय निवासी होना अनिवार्य 
– आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य 
– न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण 
– शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ 
– आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं होनी चाहिए 
– समाज सेवा के प्रति रुचि आवश्यक 

चयन प्रक्रिया:
– आवेदन की तिथि: 01 मई से 15 मई तक 
– आवेदन अपने निकटतम थाने से ही प्राप्त करके वही जमा करना होगा ।
– दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा किया जाएगा 

कार्यकाल एवं प्रशिक्षण:
– कार्यकाल 6 माह (प्रत्येक माह पुनरीक्षण) 
– प्रारंभिक प्रशिक्षण में कानून, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा आदि विषय शामिल होंगे 
– सेवा पूरी तरह से निःशुल्क एवं स्वैच्छिक होगी 

विशेष जानकारी:
– उत्कृष्ट सेवा के लिए स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा 
– पुलिस मितान को कोई वेतन या भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा 
– सेवा का दुरुपयोग करने पर सेवा समाप्त कर दी जाएगी एवं वैधानिक कार्यवाही की जाएगी 

नोट: यह भर्ती पूर्णतः निःशुल्क है। किसी भी प्रकार के वादे, लेन-देन या अनैतिक मांग से बचें।अधिक जानकारी हेतु पुलिस अधीक्षक, कोरिया कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!