गौरेला पेंड्रा मरवाही:  एकीकृत बाल विकास परियोजना गौरेला अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला अभ्यर्थियों से 22 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय गौरेला में जमा कर सकते हैं। कार्यकर्ता के 1 और सहायिका के 5 पदों पर भर्ती किया जाना हैं। रिक्त पदों में आंगनबाड़ी केन्द्र टीकरखुर्द में कार्यकर्ता के 1 पद रिक्त है। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र तवाडबरा, पडवनिया, छोटी अंजनी, लहराटोला एवं रवानपारा में सहायिका के एक-एक पद रिक्त हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!