सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट

मंगलवार की तरह आज बुधवार 20 अगस्त 2025 को भी सोना और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव घटकर ₹99,623 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, चांदी भी गिरकर ₹1,14,050 प्रति किलो पर दर्ज की गई है।

शादी-ब्याह के सीजन और निवेश के लिहाज से सोना-चांदी की कीमतों पर लोगों की नजर बनी हुई है।


आज भारत में सोने का रेट (20 अगस्त 2025)

शहर24 कैरेट (10g)22 कैरेट (10g)18 कैरेट (10g)
चेन्नई₹10,074₹9,234₹7,634
मुंबई₹10,074₹9,234₹7,555
दिल्ली₹10,089₹9,249₹7,568
कोलकाता₹10,074₹9,234₹7,555
बैंगलोर₹10,074₹9,234₹7,555
अहमदाबाद₹10,079₹9,239₹7,559
जयपुर₹10,089₹9,249₹7,568
लखनऊ₹10,089₹9,249₹7,568
पटना₹10,079₹9,239₹7,559
चंडीगढ़₹10,089₹9,249₹7,568

आज भारत में चांदी का रेट (20 अगस्त 2025)

शहर10 ग्राम100 ग्राम1 किलो
मुंबई₹1,159₹11,590₹1,15,900
दिल्ली₹1,159₹11,590₹1,15,900
कोलकाता₹1,159₹11,590₹1,15,900
चेन्नई₹1,259₹12,590₹1,25,900
हैदराबाद₹1,259₹12,590₹1,25,900
केरल₹1,259₹12,590₹1,25,900
कोयंबटूर₹1,259₹12,590₹1,25,900
भुवनेश्वर₹1,259₹12,590₹1,25,900
पुणे₹1,159₹11,590₹1,15,900
चंडीगढ़₹1,159₹11,590₹1,15,900

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!