GK Group Awards: रायपुर स्थित जीके ग्रुप ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। 1960 से अपनी विरासत कायम रखने वाला यह प्रमुख फ्रेंचाइज़ी रिटेल समूह, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फड़ा) के 7वें रिटेल कॉन्क्लेव में कुल तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर सुर्खियों में रहा।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। देशभर से प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों (OEM), फाइनेंस और बीमा संस्थानों, मीडिया और विभिन्न राज्यों से आए डीलरों ने इस समारोह में शिरकत की।

जीके ग्रुप को मिले राष्ट्रीय सम्मान इस प्रकार रहे:

  • जीके होंडा – मास 2-व्हीलर श्रेणी में विजेता
  • ओम ऑटोव्हील्स (टाटा कमर्शियल व्हीकल्स) – बिग डीलर श्रेणी में रनर-अप
  • जीके ग्रुप – ग्रुप श्रेणी में रनर-अप

पुरस्कार प्राप्त करते हुए जीके ग्रुप के निदेशक पुनित परवानी ने कहा, “ये सम्मान हमारे 1.25 लाख से अधिक ग्राहकों के विश्वास, OEM पार्टनर्स के सहयोग, हमारी समर्पित टीम और फाइनेंस पार्टनर्स की मदद से संभव हुए हैं। हम आगे भी ग्राहक संतुष्टि को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

रायपुर मुख्यालय वाला जीके ग्रुप, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में होंडा 2-व्हीलर, टाटा मीडियम एवं हेवी कमर्शियल व्हीकल्स और जेसीबी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट का प्रमुख डीलर है। हाल ही में समूह ने जीके इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत ईवी 3-व्हीलर निर्माण की भी शुरुआत की है, जो इसके लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन के विजन को दर्शाता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!