

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना कुसमी क्षेत्र अंतर्गत अलग–अलग स्थानों पर घटित दो घटनाओं में एक युवती और एक युवक की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सेमराताला ग्राम में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे 19 वर्षीय युवती अमृता पैंकरा, पिता बिशुन पैंकरा की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि युवती पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। इसी दौरान वह अपने घर से करीब 40–50 मीटर की दूरी पर लगे ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गई और तार को छू लिया, जिससे उसे जोरदार करंट लगा। परिजन तत्काल उसे घर लेकर आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर थाना कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची, आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।
दूसरी घटना ग्राम कोटालो में गुरुवार रात करीब 10 बजे 35 वर्षीय युवक गुलचन, पिता जीतू राम शौच के लिए घर से बाहर निकला था, इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन उसे बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन लगभग एक घंटे के भीतर उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।






















