

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर-कुसमी मार्ग डीपाडीह में शनिवार सुबह एक विशालकाय पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस हादसे में एक ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बीते दो घंटे से मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि डीपाडीह में विशालकाय पेड़ के अचानक गिरने से सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है। इस हादसे में एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन किसी तरह की जनहानि की नहीं है। घटना के बाद से मार्ग पर करीब दो घंटे से लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पेड़ गिरने की जानकारी मिलते ही शंकरगढ़ तहसीलदार ईश्वर चंद यादव, नायब तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी की टीम और ड्यूटी रेंजर, शंकरगढ़ थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम,पेट्रोलिंग टीम मौके पर मौजूद हैं।हालांकि, क्षेत्रीय रेंजर की अनुपस्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। पेड़ हटाने का कार्य जारी है और यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।






















