बलरामपुर। पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों में अनुशासन, फिटनेस एवं उत्तम टर्न आउट को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को रक्षित केंद्र बलरामपुर में जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर द्वारा किया गया।

परेड में रक्षित निरीक्षक 01, निरीक्षक 01, उप निरीक्षक 03, सहायक उप निरीक्षक 03, प्रधान आरक्षक 09 एवं आरक्षक 35 सहित कुल 52 अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक ने परेड के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुशासन, शारीरिक फिटनेस तथा टर्न आउट की गहन समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान वेशभूषा, सजावट, अनुशासन और शारीरिक चुस्ती का विशेष रूप से अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर अनुशासन बनाए रखने, नियमित फिटनेस पर ध्यान देने एवं ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट टर्न आउट सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

परेड में उत्कृष्ट टर्न आउट एवं अनुशासन प्रदर्शित करने वाले कुल 05 महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए प्रशंसा इनाम प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुशासन, फिटनेस और टर्न आउट पुलिस बल की पहचान है, जिसे बनाए रखना प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी की जिम्मेदारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!