
नई दिल्ली: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला उप-निरीक्षक गीता समोटा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाली सीआईएसएफ की पहली अधिकारी हैं।
सीआईएसएफ ने कहा है गीता समोटा की उपलब्धि सीआईएसएफ के साथ ही पूरे देश के लिए गौरव की बात है। सुरक्षा बल ने कहा है कि गीता ने सिर्फ माउंट एवरेस्ट को ही फतह नहीं किया है बल्कि उस सोच पर भी जीत पाई है जिसमें यह माना जाता रहा है कि पर्वतारोहण जैसा क्षेत्र महिलाओं के लिए नहीं है।