छत्तीसगढ़ : के गरियाबंद जिले में आयोजित एक ओपेरा शो के दौरान हुए अश्लील डांस को लेकर गरियाबंद अश्लील डांस विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पहले जहां इस कार्यक्रम को लेकर सामाजिक स्तर पर नाराजगी सामने आई थी, वहीं अब सियासी आरोप-प्रत्यारोप ने मामले को पूरी तरह राजनीतिक रंग दे दिया है। कांग्रेस द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यह विवाद और गहरा गया है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि अश्लील डांस के दौरान BJP नेता निर्भय सिंह ठाकुर भी वहां मौजूद थे। कांग्रेस ने पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा कि भाजपा जिसे ‘कला’ कहती है, उसी ‘कला’ का आनंद लेते हुए उसके नेता नजर आए। इस दावे के सामने आते ही प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया।

कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस की सोच पूरी तरह दूषित हो चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अश्लीलता फैलाने वाला व्यक्ति किसी भी दल से जुड़ा हो, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने ऐसे कार्यक्रमों को समाज के लिए घातक बताते हुए आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उनका आरोप है कि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है और सत्ता पक्ष के नेता इस तरह के कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!