कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी–कटघोरा मुख्य मार्ग स्थित एक गैराज में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब रिपेयरिंग के दौरान खड़ी कार अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मौके पर मौजूद कर्मचारी बाहर भाग निकले।घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कठिन मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझने तक कार का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। सौभाग्य से हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

शब्बीर खान के गैराज में वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान कार की पेट्रोल टंकी में लीकेज के चलते चिंगारी भड़क गई और तेज लपटों के साथ आग फैल गई। गैराज कर्मचारियों ने शुरुआती प्रयास किए, पर फायर सेफ्टी उपकरणों की कमी के कारण आग को नियंत्रित नहीं किया जा सका।

दमकलकर्मी जीतू पलरिया ने बताया कि घटना लापरवाही का परिणाम है। गैराज में किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों में फायर सेफ्टी अनिवार्य होनी चाहिए, क्योंकि छोटी चूक भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।फिलहाल पुलिस तथा दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!