
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 लाख रुपए कीमत के गांजा की तस्करी करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।तस्कर गांजा को 12 बैगों में भरकर एक महेंद्रा बस के जरिए उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर बस को रोका और गांजा बरामद कर लिया।फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को इस तस्करी में किसी बड़े नेटवर्क के शामिल होने की आशंका है। जल्द ही बड़े गैंग का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।