

रायगढ़। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने रविवार को तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1.152 किलोग्राम गांजा, वैगनआर कार और नकद ₹2,000 बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम विजयपुर तालाब के पास वाहनों की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सफेद वैगनआर कार (CG 13 AM 5411) में गांजा लेकर रायगढ़ आ रहे हैं। पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर वाहन को रोक लिया और तलाशी के दौरान बिस्कुट और चॉकलेट के पैकेट में छिपाए गए कार्टन में गांजा पाया। वजन करने पर कुल 1.152 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आशीष राठौर (37), लतीफ खान (42) और कमल बेहरा (49) ने गांजा तस्करी की बात स्वीकार की। कमल बेहरा से 2,000 रुपये नकद भी बरामद हुए, जो बिक्री की रकम थी। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।






















