बलरामपुर: बलरामपुर ज़िले के विकासखंड बलरामपुर के ग्राम संतोषीनगर की रहने वाली  फुलमानी पति धनुधारी, एक सामान्य ग्रामीण महिला हैं, जो काफी समय से राशन कार्ड में अपने नाम की प्रविष्टि के लिए प्रयासरत थीं। सही जानकारी और मार्गदर्शन के अभाव में वे बार-बार परेशान होती रहीं। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चलाए जा रहे सुशासन तिहार अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में फुलमानी ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर  राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है जिसके तहत संबंधित विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया और समाधान शिविर जतरो में फुलमानी को नवीन राशन कार्ड प्रदान कर दिया गया, राशन कार्ड मिलने के बाद  फुलमानी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा अब मुझे पीडीएस दुकान से पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न मिलेगा यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बड़ी राहत है उन्होंने शासन की त्वरित और पारदर्शी कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। ऐसे ही कई परिवारों के जीवन में सुशासन तिहार सकारात्मक बदलाव ला रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!