7 सितंबर को अंबिकापुर में रज़ा यूनिटी फाउंडेशन करेगा आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे इलाज

लखनपुर/ प्रिंस सोनी: पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के 1500वें जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रज़ा यूनिटी फाउंडेशन, अंबिकापुर द्वारा 7 सितंबर 2025, रविवार को विशाल निशुल्क मेगा मेडिकल व परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर महामाया रोड स्थित इंद्रवाटिका सभा कक्ष में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।

इस अवसर पर पैगंबर मोहम्मद (स.) के मानव सेवा के संदेश को ध्यान में रखते हुए समाज के सभी वर्गों  हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एवं अन्य धर्मावलंबियों के लिए निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। शिविर में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।

शिविर की खासियत यह होगी कि इसमें निःशुल्क पंजीयन, पैथोलॉजी जांच, दवा वितरण एवं आयुष्मान पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हृदय रोग, किडनी, हार्मोन, नेत्र, हड्डी, त्वचा, कैंसर, सिकल सेल, स्त्री रोग, न्यूरो व नस रोग, नाक-कान-गला तथा शिशु रोगों का उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही आयुर्वेद, यूनानी, फिजियोथैरेपी और प्लास्टिक सर्जरी के विशेषज्ञ भी शिविर में मौजूद रहेंगे।

फाउंडेशन के अध्यक्ष शादाब आलम रिज़वी ने बताया कि मरीज अपना पंजीयन संस्था के हेल्पलाइन नंबर 9752676286 और 7415752932 पर कर सकते हैं। जांच के बाद मरीजों को दवाएं मुफ्त दी जाएंगी, वहीं बाहर से आने वाले मरीजों के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है। नेत्र जांच के बाद मरीजों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। गंभीर मरीजों का चयन कर उन्हें शासन की योजनाओं से आगे उपचार दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा।

शिविर के सफल संचालन के लिए एक सलाहकार समिति का गठन किया गया है। इसमें पार्षद हाजी अख्तर फिरदौसी, अशफाक अली, फैज़ान अहमद, नियाजुद्दीन खान, गुलाब खान, रजाउल मुस्तफा, तवरेज अज़ीजी, गुलाम मुस्तफा, ताहिर अंसारी, शेख नूर, शहज़ेब अंसारी, इरशाद खान, फैयाज रंगरेज, हसन खान गुड्डू, मोहम्मद असलमसमेत अन्य गणमान्य सदस्य शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!