जशपुर: तंदुरुस्त पुलिस, मजबूत सुरक्षा” की थीम पर जशपुर पुलिस द्वारा सोमवार को रक्षित केंद्र जशपुर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस शिविर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

इस दौरान जिला चिकित्सालय जशपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम क्रमशः  डॉ प्रीति कुशवाहा (एम डी), डॉ सुशीला कुमारी) एम डी), डॉ मोहित लकड़ा (एम डी), नेत्र सहायक आशीष एक्का, मेडिकल लैब टेक्निशन दीप वंदना बड़ा, व वार्ड बॉय निरंजन नायक के द्वारा पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।शिविर के दौरान 150 से अधिक पुलिसकर्मी व उनके परिजनों के द्वारा स्वास्थ्य लाभ लेते हुए बी. पी, शूगर, ब्लड टेस्ट, व नेत्र का परीक्षण कर अन्य बीमारियों का इलाज कराया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि, चूंकि पुलिस के कर्मचारी अपने व्यस्तम ड्यूटी के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, अतः इस शिविर के माध्यम से उनको व उनके परिजनों को अपना शारीरिक परीक्षण कराने का अवसर मिला है, जिससे कि उनको  अपने स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी मिल सके, और कुछ बीमारी निकलने पर, इलाज करा कर पूर्णतः स्वास्थ्य हो सके। पुलिस कर्मियों हेतु इस प्रकार की स्वास्थ्य शिविर  का समय समय पर निरन्तर आयोजन किया जाता रहेगा। तंदुरुस्त पुलिस ही मजबूत सुरक्षा की गारंटी है। इस शिविर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी, एस डी ओ पी जशपुर  चंद्रशेखर परमा, रक्षित निरीक्षक जशपुर अमरजीत खूंटे, सहित पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों हेतु एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जिससे कि पुलिस परिवार के सदस्य स्वास्थ्य लाभ ले सकें, मैं पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, इस प्रकार की स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निरन्तर किया जाता रहेगा

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!