बलरामपुर। बलरामपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 92 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया। पकड़े गए गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई में चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा।सभी आरोपी उड़ीसा राज्य के निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के दिशा-निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस द्वारा यूपी-सीजी सीमा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 20 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चार तस्कर अम्बिकापुर से बनारस (उत्तर प्रदेश) जाने वाली महिन्द्रा बस (UP 17 AT 3835) में गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी वाड्रफनगर पुलिस ने थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने देर रात बस को वाड्रफनगर चौकी के सामने रोककर तलाशी ली।तलाशी के दौरान चार संदिग्ध व्यक्तियों के पास रखे झोले और बैग से कुल 92 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसे छोटे-छोटे पैकेटों में छिपाकर ले जाया जा रहा था।

पुलिस के द्वारा आरोपी 1. राज मुण्डा पिता रवि मुण्डा (23 वर्ष) निवासी ग्राम वार्ड नंबर 17 महेशडीह थाना टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ उडीसा 2. सोनू बरूवा पिता मदन बरूवा( 25 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 16 टेंगीबाड़ी मेशहडीह टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा 3. विक्रम भेंगरा पिता लिनियुस भेंगरा (23 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 16 लूराडीपा थाना टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ उडीसा 4. विजय सेर्देरिया पिता संजय सेर्देरिया (23 वर्ष) निवासी परगति नवापड़ा थाना टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरढ़ उडीसा के खिलाफ धारा 20 (बी)(II) (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!