

जशपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जशपुर जिले में जादुई कलश ठगी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आर.पी. ग्रुप नाम की फर्जी कंपनी चलाकर ग्रामीणों से करोड़ों रुपये हड़पने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन ठगों ने ‘जादुई कलश’ की कहानी सुनाकर लोगों को सदस्यता और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मोटी रकम जमा करने को मजबूर किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेंद्र कुमार दिव्य, तुरेंद्र कुमार दिव्य, प्रकाश चंद धृतलहरे और उपेंद्र कुमार सारथी बताए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से करीब 1 करोड़ 94 लाख रुपये बरामद किए हैं। ठगी की कुल रकम और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
मामला 2021 में उस वक्त शुरू हुआ जब ग्राम चिड़ौरा निवासी अमृता बाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने दावा किया था कि कोरबा जिले में एक जादुई कलश मिला है, जिसे भारत सरकार विदेशों में बेच रही है। इसके मुनाफे का हिस्सा कंपनी के सदस्यों को अनुदान के रूप में मिलेगा। लालच में आकर ग्रामीणों ने 25 हजार से लेकर लाखों रुपये तक कंपनी में जमा कर दिए।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने लोगों को बताया था कि कलश महंगे धातु से बना है और उसमें अद्भुत शक्तियां हैं। इसकी विदेशी बाजार में कीमत अरबों रुपये है। इसी बहाने हजारों ग्रामीणों से ठगी की गई।
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो फरार ठगों की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि ठगी की कुल राशि करोड़ों में हो सकती है और मामले की गहन जांच की जा रही है।





















