बलरामपुर: बलरामपुर जिला अस्पताल  में रविवार देर रात ड्यूटी कर रहे पुलिस आरक्षक और अस्पताल कर्मी के साथ मारपीट, गाली-गलौज और मोबाइल लूट की वारदात में शामिल चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार  10 अगस्त की रात करीब 11 बजे  जब इमरजेंसी वार्ड में शराब के नशे में पहुंचे दिलसाय सोनवानी ने ड्यूटी में लगे स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय से अभद्रता की। सूचना पर पुलिस आरक्षक मौके पर पहुंचे और आरोपी को समझाइश देकर घर भेज दिया। कुछ देर बाद आरोपी दिलसाय अपने साथियों के साथ दोबारा अस्पताल पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा।मना करने पर आरोपियों ने डंडे और हाथ-मुक्कों से आरक्षक पर हमला कर दिया और मोबाइल फोन छीन लिया। बीच-बचाव करने आए अस्पताल गार्ड महेश सिंह से भी मारपीट की गई।इस घटना की सूचना पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया। जिसके रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 110/2025 धारा 309(6), 296, 351(3), 115, 221, 121(1), 132, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिलसाय सोनवानी (26), राम सोनवानी (46), सुखसेन सोनवानी (19) और अमसिया सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!