बलरामपुर:  बलरामपुर जिले के चौकी बरियों क्षेत्र के भिलाईखुर्द स्थित केसर प्लांट में डीजल चोरी के शक में काम करने वाले दो वर्करों के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों को बरियों पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।


मिली जानकारी के अनुसार बिनोद सारथी पिता बलदेव सारथी (25 वर्ष) निवासी बधिमा एवं वरुण शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा (30 वर्ष) निवासी भिलाईखुर्द ने 07 नवंबर 2025 को चौकी बरियों में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 04 नवंबर की सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच सिंघल क्रेशर का मुंशी संजय प्रधान अपने साथियों डॉक्टर, रविशंकर, जे.पी. यादव, मोनू दास, रामलाल, दीपक अग्रवाल सहित कई लोगों के साथ पहुंचे और दोनों वर्करों से डीजल चोरी के शक में बुरी तरह मारपीट की। जिसके रिपोर्ट पर पुलिस नेअपराध क्रमांक 250/202 धारा 127(2), 296, 351(2), 191(2), 191(3) बीएनएस एवं धारा 3(2)(वी)क, 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल निरीक्षण व गवाहों के बयान लिए, जिसमें आरोपियों द्वारा मारपीट किए जाने की पुष्टि हुई।विवेचना में सहयोग न करने और बार-बार नोटिस देने के बावजूद उपस्थित न होने पर पुलिस ने चार आरोपियों रविशंकर यादवपिता दलगर यादव (22 वर्ष), निवासी कल्याणपुर, सूरजपुर,आनंद बिसी पिता पाण्डव बिसी (35 वर्ष), निवासी भिलाईखुर्द, बलरामपुर,मनोज यादव पिता रामलखन यादव (38 वर्ष), निवासी बादा, बरियोंअनिल कुमार पिता गोविन्द राम, निवासी नवापारा, धौरपुर, सरगुजा को गिरफ्तार कर  उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में एसडीओपी इमानुएल लकड़ा, उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारीयों,प्र.आर. प्रदीप यादव, विजय गुप्ता, आरक्षक जगनाथ केराम, सुरेन्द्र रवि, ईश्वर मरावी  एवंअजय टोप्पो की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!