

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना चांदों पुलिस ने पशु क्रूरता के दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। आरोपियों के कब्जे से घायल अवस्था में बछिया समेत कुल पाँच पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया।
पहला मामला: थाना चांदों में अपराध क्रमांक 24/2025 धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषि पशु संरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 (1)(डी) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नावाडीह निवासी परना मिंज पशुओं को पैदल मारपीट कर बूचड़खाना झारखंड की ओर ले जा रहा है। मौके पर दबिश देकर एक बछिया को कब्जे में लिया गया जिसके पैर में चोट लगी थी। आरोपी परना मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दूसरा मामला: थाना चांदों में ही अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषि पशु संरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 (1)(डी) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर ग्राम नवाडीह करचाडांड के पास से पुलिस ने 04 पशुओं (02 बछिया, 02 गाय) को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया।पुलिस ने आरोपि हवरा पिता जोखन, राजाराम पिता भद्रेश्वर, दोनों निवासी भेदमी पुतसुरा, चौकी गणेशमोड़ जिला बलरामपुर रामानुजगंज तथा सुकुरुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम बरकोल, थाना भांडरिया, जिला गढ़वा (झारखंड) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।






















