बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी बलंगी थाना रघुनाथनगर क्षेत्र के मझौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए बलवा और मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी अयोध्या खैरवार (62 वर्ष) निवासी मझौली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 30 जून 2025 को उसके कब्जे की भूमि पर कुछ लोग जबरदस्ती ट्रैक्टर से जोताई कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 191(2), 296, 351(2), 115 भारतीय न्याय संहिता एवं एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने जांच के दौरान घटना में संलिप्त चार आरोपियों 1. रमेश कुमार तिवारी पिता उदयभान तिवारी (50 वर्ष),2. सतेन्द्र कुमार तिवारी पिता उदयभान तिवारी (55 वर्ष),3. कमलेश कुमार तिवारी पिता उदयभान तिवारी (40 वर्ष),4. शुभम तिवारी पिता अशोक तिवारी  (19 वर्ष)सभी निवासी मझौली को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बांस के डंडे को भी जब्त किया।पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

संपूर्ण कार्रवाई में चौकी बलंगी की पुलिस टीम, उप निरीक्षक सुभाष कुजूर, सहायक उप निरीक्षक नंदलाल राम, प्रधान आरक्षक उमेश चंद्र यादव, प्रधान आरक्षक प्रदीप भारद्वाज सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!