अंबिकापुर।पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के कोठीघर से चोरी हुई पीतल की हाथी की मूर्ति की गुत्थी को कोतवाली पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 हजार रुपये कीमती पीतल की मूर्ति के अवशेष और नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मैनेजर राज सोनी, निवासी ब्रह्मपारा अंबिकापुर ने 4 अगस्त को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मैनेजर के रूप में कोठीघर में कार्यरत है। 3 अगस्त की रात अज्ञात चोर पोर्च में रखी लगभग 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चोरी कर ले गया। प्रकरण में अपराध क्रमांक 531/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक शरिफउल्ला खान (27) और मो. राजूल अंसारी (27), निवासी मोमिनपुरा अंबिकापुर खैरबार रोड किनारे नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में हैं। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने कोठीघर से मूर्ति चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि मूर्ति को शाकिर हुसैन की बिरयानी दुकान में छुपाकर रखा गया था। बाद में मूर्ति को काटकर 18 किलो पीतल कबाड़ी इमरान मलिक को 7200 रुपये में बेच दिया गया।

जानकारी के अनुसार मैनेजर राज सोनी, निवासी ब्रह्मपारा अंबिकापुर ने 4 अगस्त को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मैनेजर के रूप में कोठीघर में कार्यरत है। 3 अगस्त की रात अज्ञात चोर पोर्च में रखी लगभग 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चोरी कर ले गया। प्रकरण में अपराध क्रमांक 531/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक शरिफउल्ला खान (27) और मो. राजूल अंसारी (27), निवासी मोमिनपुरा अंबिकापुर खैरबार रोड किनारे नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में हैं। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने कोठीघर से मूर्ति चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि मूर्ति को शाकिर हुसैन की बिरयानी दुकान में छुपाकर रखा गया था। बाद में मूर्ति को काटकर 18 किलो पीतल कबाड़ी इमरान मलिक को 7200 रुपये में बेच दिया गया।

इंजेक्शन के लिए की थी चोरी

पैसे से दोनों आरोपी डाल्टेनगंज (झारखंड) जाकर 220 नग नशीले इंजेक्शन लेकर अंबिकापुर लौटे। इनमें से कुछ इंजेक्शन खुद इस्तेमाल किए, बाकी बेच दिए। पुलिस ने पूछताछ के बाद कबाड़ी इमरान मलिक (20), निवासी दर्रीपारा अंबिकापुर और बिरयानी दुकानदार शाकिर हुसैन (42), निवासी उत्तरप्रदेश को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2), 3(5) बीएनएस जोड़ी गई है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, प्रधान आरक्षक अजय पांडेय, आरक्षक देवेंद्र पाठक, अमित विश्वकर्मा, नितिन सिन्हा, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता, मनीष सिंह और रमेश राजवाड़े की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!