
कोरबा: कोरबा ज़िले के बांगो थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले की गंभीर घटना सामने आई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राम बगबुड़ा में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना 30 जून की है, जब आरक्षक अनिल कुमार पोर्ते, अभिषेक पाण्डेय और गजेन्द्र बिंझवार चोरी की शिकायत पर जांच के लिए ग्राम बगबुड़ा पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान आरोपी भंजू यादव ने आरक्षक अनिल पर हमला कर दिया और गाली-गलौज के साथ जातिसूचक टिप्पणियां की। विरोध करने पर उसके परिजनों लक्ष्मण यादव, लाल अहिबरन, विश्राम यादव व भजन यादव ने भी पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिसकर्मियों ने किसी तरह जान बचाकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मामले में FIR क्रमांक 94/2025 दर्ज की गई है और आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 191(2), 191(3), 190, 221, 296, 121(1), 132 और 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।