बांग्लादेश : इस समय राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है और इसी बीच देश से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। खालिदा जिया का निधन हो गया है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया ने ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। वह 80 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं।

बीएनपी के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर उनके निधन की पुष्टि की गई। पार्टी की ओर से जारी पोस्ट में कहा गया कि खालिदा जिया का निधन फज्र की नमाज के ठीक बाद सुबह करीब 6 बजे हुआ। उनके निधन की खबर सामने आते ही बांग्लादेश की राजनीति और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। देश-विदेश से कई राजनीतिक नेताओं और संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

खालिदा जिया बांग्लादेश की राजनीति का एक बड़ा चेहरा रही हैं। वह न केवल बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, बल्कि लंबे समय तक देश की मुख्य विपक्षी पार्टी BNP का नेतृत्व भी किया। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई अहम राजनीतिक फैसले लिए और बांग्लादेश की सत्ता की राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाई।

बीएनपी मीडिया सेल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी खालिदा जिया का निधन होने की जानकारी साझा की गई। पार्टी नेताओं ने इसे बांग्लादेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल और पार्टी कार्यालयों के बाहर एकत्र होकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!