दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को हाल ही में व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के माध्यम से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला धमकी भरा संदेश भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी देने वाला नंबर यूक्रेन का था और बाद में वह अकाउंट डिलीट कर दिया गया।

30 सितंबर को खत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने गैंगस्टर रोहित गोदारा बनकर उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की। खत्री ने कहा कि उन्हें धमकी भरा कॉल आया और उसे अनसुना किया। इसके तुरंत बाद, उसी नंबर से व्हाट्सएप संदेश आया, जिसमें रंगदारी और जान से मारने की धमकी दोहराई गई। सोशल मीडिया पर इस चैट की कथित तस्वीर भी वायरल हुई, जिसमें धमकी देने वाला व्यक्ति 5 करोड़ रुपये की मांग करता दिख रहा है।

खत्री ने पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, “29 सितंबर को दोपहर लगभग 12:44 बजे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा से जोड़कर 5 करोड़ रुपये की मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी।” उन्होंने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने और संबंधित आईपीसी एवं आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया।

जांच अधिकारीयों ने बताया कि यह धमकी फिलहाल झूठी प्रतीत हो रही है, लेकिन मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस डिजिटल ट्रेसिंग और VPN लोकेशन की मदद से मामले की गहन पड़ताल कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!