

बलरामपुर।बलरामपुर वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देश में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुखतः वन्य प्राणी, पालतु पशुओं एवं मानव जन जीवन के लिए घातक वन क्षेत्रों में यदा-कदा जंगली जीव-जन्तुओं के शिकार के उद्देश्य से विद्युत करंट का तार एवं शिकारी फन्दों की खोजी अभियान के तहत् संवेदनशील वनक्षेत्रों में वन कर्मियों, सुरक्षा श्रमिकों एवं वन प्रबंधन समितियों के जागरूक अध्यक्ष, सदस्य एवं स्थानीय स्तर के पंचायत प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि, के उपस्थिति में लगातार एन्टी स्नेयर वॉक के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें अवैध रूप से विद्युत तरंगित तार शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे, करंट तार की खोजी कर वन क्षेत्र से हटाना मुख्य उद्देश्य है, ताकि वन्य प्राणी के साथ-साथ जंगलों में आने-जाने वाले पालतु मवेशी एवं मनुष्यों को भी दुर्घटना से सुरक्षा प्रदान की जा सके।

इसी तारतम्य में वन परिक्षेत्राधिकारी धमनी अजय वर्मा एवं वन्य जीव विशेषज्ञ अमलेन्दु मिश्र की उपस्थिति में रामचन्द्रपुर, आबादी, हरिहरपुर, बिशुनपुर जैसे हाथी प्रभावित क्षेत्रों में बाईक रैली निकालकर वन कर्मियों, सुरक्षा श्रमिकों, वन प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ आयोजन किया गया जिसमें वन्य प्राणियों के सुरक्षा के साथ-साथ मानव जीवन में वन्य जीव की महत्ता, उपयोगिता, अनिवार्यता एवं जैव-विविधता से प्राकृतिक संतुलन जैसे अनेक विषयों में वक्तव्य दिया गया।बाइक रैली में शामिल प्रतिभागी लगभग 100 से अधिक सदस्यों द्वारा हेलमेट लगाकर बाईक रैली का आयोजन किया गया साथ ही मानव जीवन में हेलमेट की उपयोगिता अनिवार्य है का भी संदेश दिया गया।

वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी द्वारा वनमंडल में प्रभार लेने के तत्काल बाद ही एन्टी स्नेयर वॉक की शुरूवात की गई थी जो पूरे वनमंडल एवं दूसरे जिलों में भी एक अभियान के रूप में निरंतर क्रियाशील होता जा रहा है।






















