

बलरामपुर।बलरामपुर वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देश व उप मंडलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र बलरामपुर के सर्किल बरदर, बीट जरहाडीह में एक वाहन महिंद्रा ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 1373 में सेमल लट्ठा 13 नग लोडिंग कर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। लोडिंग में संलिप्त लोडर मशीन 01 नग को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, धारा 52 व छत्तीसगढ़ अभिवहन (वनोपज) नियम, 2001 का नियम 22 के तहत् कार्यवाही किया जा रहा है। आरोपी अनिल यादव पिता सुनेश्वर यादव जाति निवासी ग्राम बलरामपुर व अफसर अली पिता सौकत अली निवासी मुजफरनगर यूपी को गिरफ्तार किया गया। कुछ अन्य सह आरोपियों की संलिप्तता होने के कारण आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना, अनिल कुजूर वनपाल, देवीलाल वनरक्षक, राजेश राम वनरक्षक, प्रवीण बेक वनरक्षक, अजीत कुजूर वनरक्षक, शिवशंकर सिंह वनरक्षक, सरेन्द्र सिंह ओइके वनरक्षक आदि मौजूद थे।






















