
राजपुर/बरियों। बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बरियों सर्किल के ग्राम भेस्की वन भूमि से वन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 5 हेक्टेयर से अतिक्रमण हटाया।

वन मंडलाधिकारी अलोक कुमार बाजपेयी के निर्देश
पर सोमवार को वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू के नेतृत्व में वनकर्मी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ग्राम भेस्की के कक्ष क्रमांक आरएफ़ 2703 में ग्राम भेस्की के तेजू यादव, शंकर यादव, ईश्वर यादव व किशुन यादव ने 5 हेक्टेयर वन भूमि पर झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण किया था। वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह पहले अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन अतिक्रमणधारियों ने अतिक्रमण नही हटाया था। सोमवार को वन विभाग के अमला व राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, बरियों चौकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव सहित मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया।