कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथी का आतंक एक बार फिर देखने को मिला। रविवार दोपहर खेत से लौट रहे एक ग्रामीण पर लोनर हाथी ने हमला कर दिया। इस कोरबा हाथी हमले में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना कटघोरा वनमंडल के पसान परिक्षेत्र के तनेरा ग्राम के गोरिल्ला डांड़ की है। जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय धन सिंह गोंड़ अपने परिवार के साथ वहीं निवास करता था। रविवार दोपहर लगभग 2:30 बजे वह जंगल से जलाऊ लकड़ी लेकर घर लौट रहा था। तभी अचानक उसका सामना दंतैल हाथी से हो गया। धन सिंह ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही हाथी ने उसे सूंड से पकड़कर जमीन पर पटक दिया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

पसान रेंजर मनीष सिंह ने बताया कि हमलावर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वन विभाग ने नियमों के तहत पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई है।

इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि अगर हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो वे गांव छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

लगातार हो रहे ऐसे कोरबा हाथी हमलों ने मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। स्थानीय लोग अब सरकार और वन विभाग से स्थायी समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!