

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरापारा स्थित गेउर नदी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस की टीम ने ग्रामीणों और परिजनों के मदद से भारी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। फॉरेंसिक की टीम के साथ पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुटी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार पतरापारा निवासी जवाहिर कोरवा ने 20 सितंबर को शाम 3 बजे राजपुर थाने में सूचना दी कि खुर्मु पहाड़ी कोरवा ने बताया कि भाई राजकुमार पहाड़ी कोरवा पिता सोमर साय पहाड़ी कोरवा (33 वर्ष) आपने साढू खुर्मु पहाड़ी कोरवा पिता केंदू निवासी बैढी ( 40 वर्ष) के साथ बैढी गया हुआ था। वहा दोनों ने शराब का सेवन किया। वे दोनों साथ में वापस आ रहे थे तभी नदी पार करते समय राजकुमार नदी में बह गया है।
परिजनों ने हत्या का संदेह जताया जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची शाम हो जाने के कारण 20 सितंबर को मृतक का कोई सुराग नहीं लग पाया। अगले दिन पुलिस की टीम ने भारी मशक्कत करते हुए ग्रामीणों और परिजनों के मदद से जाल बिछा कर तलाश शुरू की जिसके बाद मृतक के लाश को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक के शव को मर्चुरी में रखवाया है।वहीं वैज्ञानिक अधिकारी प्रभात भगत अपने फॉरेंसिक टीम और पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं और घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा हत्या का संदेह जताने और मृत्यु संदेहास्पद लगने के कारण फॉरेंसिक और पुलिस टीम के द्वारा हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






















