

आशीष कुमार गुप्ता:
अंबिकापुर/ बतौली: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बतौली के सेदम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सामिल हुए जिसमें सेदम को करोड़ों रुपए के कार्य की सौगात देते हुए मंडी गोदाम हेतु 26लाख व सिंचाई हेतु नहर नवीनीकरण कार्य हेतु दो करोड़ तीस लाख की लागत कार्य का भूमि पूजन किया गया।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे खाद मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया ग्रामीण जन व कार्यकर्ताओ द्वारा मंडी गोदाम व नहर नवीनीकरण कार्य के लिए खाद मंत्री का आभार प्रकट किया गया। सेदम में नहर नवीनीकरण से लोगो को वर्ष भर पानी की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे किसानों में खुशी की लहर है इस संबंध में सिंचाई विभाग के एसडीओ ने बताया कि कई वर्ष पुराने सेदम झरना में बने डैम का साफ सफाई गेट सहित नहर की पक्का निर्माण सहित सभी कार्य किए जाएंगे जिससे किसानों को पानी की कमी न हो।
इस दौरान कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष एवम् कांग्रेसी नेता प्रदीप गुप्ता , राजकुमार सोनी,सत्येंद्र सिंह, ललित प्रधान, ईश्वर सोनी,सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक निरंजन,एसडीएम रवि राही,सहित अधिकारी _कर्मचारी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता एवम् ग्रामीणजन उपस्थित थे ।






















