

बलरामपुर: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशन में बाढ़ बचाव परिदृश्य पर आधारित मॉक ड्रिल 25 सितम्बर को प्रातः 09 बजे से जिला स्तर तातापानी पर्यटन स्थल एवं ग्रामीण अंचल में सकेतवा जलाशय में संपन्न होगी। इस अभ्यास में आपदा परिदृश्यों और आपात सेवाओं के प्रबंधन का प्रत्यक्ष अभ्यास किया जाएगा। मॉक ड्रिल के सफल संचालन हेतु कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी को ऑब्जर्वर अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अभिषेक गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सकेतवा जलाशय में आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल की निगरानी एवं संचालन के लिए अन्य राजस्व और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है।






















