

मरवाही।नवरात्रि की सप्तमी से बढ़ने वाली भीड़ और आगामी दशहरा पर्व के दृष्टिगत मरवाही प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शांति और सुरक्षा का संदेश देने हेतु भव्य फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।
इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीएम मरवाही निकिता मरकाम और एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा ने किया। उनके साथ थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक सनीप रात्रे, तहसीलदार राजेंद्र कमार, पुलिस बल तथा कोटवार भी शामिल रहे। फ्लैग मार्च मुख्य बाजार, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों से होकर निकला।फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना स्थापित करना, त्यौहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने का संदेश देना और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना रहा। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करें।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि समाज के किसी भी वर्ग के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करना या वैमनस्यता फैलाने का प्रयास करना दंडनीय होगा। साथ ही, नागरिकों को यह भी चेतावनी दी गई कि वे सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट साझा न करें।त्यौहार के समय भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कोटवारों का अतिरिक्त बल लगाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
प्रशासन एवं पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे आगामी पर्वों को सौहार्द और कानून व्यवस्था के साथ मिलकर मनाएं तथा शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सक्रिय सहयोग दें।






















