वर्ष 2020 में थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में हुई थी लूट की वारदात,गिरफ्तारी के डर से पहचान छिपाकर रह रहा था आरोपी

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में वर्ष 2020 में हुई लूटकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पांच साल बाद मुंबई से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक और उत्कृष्ट दक्षता का प्रदर्शन करते हुए आरोपी को ट्रेस कर धर दबोचा। आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी के भय से अपनी पहचान छिपाकर मुंबई में रह रहा था।

जानकारी के अनुसार, अपराध क्रमांक 132/2020 धारा 392, 420, 120(बी) भादवि के तहत दर्ज प्रकरण में आरोपी संजय कुमार मिश्रा पिता बैजनाथ मिश्रा (38 वर्ष), निवासी ईटावरी, थाना जवा, जिला रीवा (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 10 दिसंबर 2020 को ग्राम शंकरगढ़ निवासी प्रार्थी रूपेश कुमार अग्रवाल ने थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपने घर में शांतिपाठ हेतु बाबा संजय शर्मा उर्फ सच्चिदानंद, आंसुतोष सिंह एवं संजय मिश्रा को बुलाया था। पूजा के दौरान चांदी के गणेश-लक्ष्मी मूर्ति और ₹1,71,000 नगद राशि पूजा थाली में रखी गई थी। पूजा उपरांत बाबाओं ने उक्त सामग्री को विसर्जन हेतु नदी ले जाने को कहा। बाबाओं के कहने पर रूपेश अपने साथी इंद्रदेव सिंह के साथ आरोपियों की गाड़ी में पूजा सामग्री को विसर्जन हेतु गए। जैसे ही प्रार्थी विसर्जन करने आगे बढ़ा, आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके गले से तीन तोला सोने की चैन तथा पूजा थाली में रखी रकम और मूर्तियां लेकर फरार हो गए। प्रार्थी ने घटना के संबंध में अपने संबंधियों को फोन कर सूचना दी तथा गाड़ी से उनका पीछा भी किया लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं चला।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी आंसुतोष सिंह को 12 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹10,100 नगद, स्कॉर्पियो वाहन (एमपी 19 सीबी 9280), मोबाइल फोन, एक जोड़ी लकड़ी का चप्पल, यूपी 64 सी. के. 5464 का नंबर प्लेट व अन्य समान को जब्त किया था।

मुख्य आरोपी संजय मिश्रा घटना के बाद से फरार था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग कर आरोपी के मुंबई में होने की जानकारी प्राप्त की और वहां से विधिवत गिरफ्तारी की।गिरफ्तार आरोपी को बलरामपुर लाकर जेएमएफसी न्यायालय राजपुर में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी शंकरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल, सउनि रफैल तिर्की, आरक्षक अशोक गोयल एवं आरक्षक सुखलाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!