

नारायणपुर: जिले में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नारायणपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में 18 नवंबर की रात पुलिस ने पाँच अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध देशी शराब की बिक्री और निर्माण में लिप्त पाँच व्यक्तियों को धरदबोचा। यह कार्रवाई अवैध शराब के बढ़ते प्रचलन को रोकने और क्षेत्र में सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।
पुलिस पेट्रोलिंग टीमों ने बख्शापुर शराब भट्टी के सामने एवं आसपास संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर दबिश दी। मौके पर खाली 180 एमएल की शराब बोतलें, देशी शराब की तेज गंध, उपयोग किए गए डिस्पोज़ल गिलास, प्लास्टिक के डिब्बे और अन्य सामग्री बरामद की गई, जो अवैध शराब की बिक्री और सेवन का प्रमाण थीं। घटनास्थल पर मौजूद आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अवैध शराब बेचने और पिलाने की बात स्वीकार की।सभी मामलों में पुलिस अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया, जब्ती कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। सभी पाँचों प्रकरणों में धारा 36(C), छत्तीसगढ़ आबकारी (संशोधन) अधिनियम 2002 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों मेंविश्वजीत मंडल (45 वर्ष), सुब्रत मजूमदार (31 वर्ष), श्यामल मंडल (51 वर्ष), कोमल यदु (37 वर्ष) और चंदन कुमार सिंह (30 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी नारायणपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं और अवैध शराब कारोबार से जुड़े पाए गए।
नारायणपुर पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस का कहना है कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि समाज और युवाओं पर बुरा प्रभाव डालती हैं। इसलिए इन पर कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब कारोबार से जुड़ी जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएँ, ताकि इस अवैध व्यापार को जड़ से समाप्त किया जा सके।






















