जशपुर: जशपुर जिले के बगीचा थाना परिसर में बीती रात उस समय हंगामा मच गया, जब एक फरियादी के साथ मारपीट करने पहुंचे आरोपियों ने न सिर्फ शिकायतकर्ता पर हमला किया, बल्कि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी पर भी हाथ उठा दिया। यही नहीं, आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा कर आरक्षक को गंभीर रूप से काट डाला। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन महिला समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 118(1), 191(2), 132 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार 17 जून की रात लगभग 12 बजे दीपक जायसवाल नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ थाना बगीचा पहुंचा था, जहां वह मारपीट की शिकायत दर्ज कराने वाला था। तभी आरोपी जाकिर हुसैन, उसका बेटा सागिर हुसैन व अन्य परिजन  सहेला, रिजवाना और सबीना खातून सभी थाना परिसर पहुंचे और फरियादी से विवाद करने लगे। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया।ड्यूटी पर तैनात आरक्षक क्रमांक 644 धनेश्वर राम ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी और जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा कर आरक्षक पर हमला करा दिया, जिससे उसके पैर में गंभीर रूप से चोट आई।इस दौरान प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह व एएसआई राजकुमार पैकरा जब बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। घटना के बाद आरोपी भाग निकले।

इस घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी संतलाल आयाम के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. जाकिर हुसैन (55 वर्ष)
2. सागिर हुसैन(22 वर्ष)
3. रिजवाना खातून (42 वर्ष)
4. सहेला खातून(23 वर्ष)
5. सबीना खातून(25 वर्ष)
सभी मूल निवासी हजारीबाग (झारखंड), वर्तमान पता – बस स्टैंड पारा, वार्ड-7, बगीचा, जशपुर।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!