

जीपीएम: “फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के अंतर्गत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रातः 9:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना हुई, जिसे पुलिस अधीक्षक जीपीएम सुरजन राम भगत द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बायपास सेमरा तिराहा कलेक्ट्रेट के सामने से होते हुए वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँची, जहाँ इसका समापन प्रातः 10 बजे हुआ। रैली निकालने पूर्व रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को जुंबा डांस के माध्यम से वॉर्म अप एक्सरसाइज कराया गया।
इस अवसर पर जिल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) निकिता तिवारी मिश्रा, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे , थाना प्रभारी पेंड्रा रणछोड़ सिंह सेंगर, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव खेलो इंडिया मिशन से जुड़े वालंटियर्स और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस रैली में सम्मिलित हुए। कुल मिलाकर लगभग 50 से 60 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली के माध्यम से नागरिकों में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। इसके अतिरिक्त, पुलिस और आम नागरिकों के बीच सहयोग और संवाद को बढ़ावा देने का भी एक सकारात्मक संदेश दिया गया। प्रतिभागियों को शारीरिक व्यायाम, विशेष रूप से साइक्लिंग जैसी गतिविधियों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे ना केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुधरे बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी योगदान मिले।आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में जहाँ हम मोबाइल, टीवी और इंटरनेट में उलझे रहते हैं, वहाँ नियमित व्यायाम की आवश्यकता और भी अधिक हो जाती है। केवल आधे घंटे का प्रतिदिन व्यायाम हमें मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से बचा सकता है और एक स्वस्थ, संतुलित जीवन जीने की दिशा में मार्गदर्शक बन सकता है।
फिट इंडिया मूवमेंट केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि यह एक जागरूक और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का राष्ट्रीय संकल्प है। इसका मुख्य उद्देश्य है हर नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना और फिटनेस को उसकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाना।जीपीएम पुलिस जिले के समस्त नागरिकों से अपील करती है कि वे नियमित व्यायाम करें, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और फिट इंडिया मूवमेंट का सक्रिय रूप से हिस्सा बनें। एक स्वस्थ नागरिक न केवल अपने परिवार, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी एक मजबूत आधार स्तंभ होता है। आइए, हम सब मिलकर फिट और स्वस्थ भारत की दिशा में एक कदम और बढ़ाएँ।
कार्यक्रम के आयोजन और प्रतिभागियों में ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह, थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक अंजना केरकेट्टा, थाना प्रभारी पेंड्रा उप निरीक्षक रणछोड़ सिंह सेंगर साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला एवं उनकी टीम शामिल रहीं






















