

रायपुर: शेयर मार्केट में निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा देकर ओडिशा के एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने मैसेंजर और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर कारोबारी को अपने जाल में फंसाया और अंत में रायपुर बुलाकर कैश में रकम लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ओडिशा निवासी नेमीचंद जैन बड़े कारोबारी हैं। कुछ माह पहले उनके मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसे खोलने पर वे एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गए। इस ग्रुप में शेयर मार्केट में निवेश, खासकर टाटा कंसल्टेंसी जैसी बड़ी कंपनियों में पैसे लगाने से जुड़े मैसेज आने लगे। ग्रुप में कई लोग लाखों-करोड़ों के मुनाफे के दावे भी कर रहे थे, जिससे कारोबारी का भरोसा बढ़ गया।
शुरुआत में आरोपियों ने नेमीचंद जैन से 1 लाख रुपए निवेश कराए और बदले में 13 लाख रुपए का मुनाफा देकर उनका विश्वास जीत लिया। इसके बाद ठगों ने कहा कि यदि 2 करोड़ रुपए निवेश किए जाएं तो पांच दिन में 40 लाख रुपए का मुनाफा मिलेगा। इस लालच में आकर कारोबारी ने 2 करोड़ रुपए निवेश करने की हामी भर दी।
आरोपियों ने कारोबारी को रायपुर बुलाया और फाफाडीह के पास कैश में पूरी रकम ले ली। इसके बाद न तो तय मुनाफा मिला और न ही मूल रकम वापस की गई। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
साइबर विशेषज्ञ मोहित साहू ने बताया कि शेयर मार्केट में मुनाफे की कोई गारंटी नहीं होती। यदि कोई व्यक्ति या ग्रुप तय मुनाफे का वादा करे या कैश में निवेश कराने की बात करे, तो यह साफ तौर पर ठगी का संकेत है। निवेश हमेशा डीमैट अकाउंट और रजिस्टर्ड ट्रेडर के माध्यम से ही करना चाहिए। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।






















