बलरामपुर/राजपुर।राजपुर में आगामी दशहरा महोत्सव को लेकर हिन्दू युवा एकता मंच राजपुर द्वारा शनिवार, 30 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे गांधी चौक, राजपुर में प्रथम बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष भी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लोहे के ट्रस से 70 फीट ऊँचे रावण का निर्माण किया जाएगा। रावण दहन कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।बैठक में महोत्सव के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों के गठन, कार्यक्रमों की रूपरेखा और आयोजन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।।

आयोजक मंडल ने सभी समाजसेवियों, युवाओं और नागरिकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर दशहरा पर्व को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में सहयोग प्रदान करें।

प्रथम बैठक में पंकज गुप्ता, राहुल गुप्ता,राजा सिंह ,शुभम सोनी सावंत त्रिपाठी, आशीष सोनी, आर्यन जायसवालज़ तेज प्रताप सिंह, अखिल श्रीवास्तव, यश अग्रवाल, आयुष जायसवाल, अनुभव गुप्ता, पंकज ठाकुर ,अर्पित दुबे ,मंत्र गोयल कावेष गोयल, वंश अग्रवाल, समर्थ गुप्ता ,लक्ष्य पाण्डेय, प्रवीण गुप्ता ,अंश गोयल व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!