बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके में शनिवार को एक गंभीर हादसा टल गया। यहां एक तीन मंजिला इमारत के ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग उस जगह पर लगी थी, जहां ग्राउंड फ्लोर पर M.K बैग नाम की दुकान है और उसके ऊपर दुकान मालिक का परिवार रहता है।

जानकारी के अनुसार, यह आग गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते-देखते वह फैलकर दुकान के कुछ हिस्से तक पहुंच गई। इससे दुकान को भी नुकसान हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आस-पास के लोग भी मदद में जुट गए।

सबसे राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में दुकान मालिक और उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं आई है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि की जा रही है।

यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल में सावधानी बरतना कितना जरूरी है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!